कोण्डागांव

ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी,
04-May-2025 10:51 PM
  ग्रामीणों  से भरी पिकअप पलटी,

छह महिलाएं और दो नाबालिग घायल

कोंडागांव, 4 मई। कोण्डागांव जिले में शनिवार शाम मर्दापाल में एक सडक़ हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक पिकअप पलट गई। दुर्घटना मर्दापाल हाई स्कूल के पास उस समय हुई, जब वाहन मर्दापाल के साप्ताहिक बाजार से बदेली गांव लौट रहा था। वाहन में 20 से अधिक लोग सवार थे।  हादसे में ग्राम बदेली की छह महिलाएं और दो नाबालिग घायल हो गए। घायलों में एक नाबालिग बालिका और एक दूधमुंही बच्ची भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर घायलों को जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर किया गया। वहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि, वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और मोड़ पर चालक का संतुलन बिगडऩे से वाहन पलट गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य में मदद की गई। ग्रामीणों ने हादसे के लिए ओवरलोडिंग और सुरक्षित परिवहन की कमी को जिम्मेदार ठहराया है।


अन्य पोस्ट