कोण्डागांव

अचानक बदला मौसम, तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट
04-May-2025 10:48 PM
  अचानक बदला मौसम, तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 मई। कोण्डागांव जिले में शनिवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। दिनभर तेज धूप और उमस के बाद शाम को आई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी।

 शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे शहरवासियों को भीषण गर्मी और पसीने से जूझना पड़ा। लेकिन शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई और शाम होते-होते तापमान घटकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम में इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली।

 पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हर दूसरे दिन शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है। तेज धूप के बाद अचानक बादल और बारिश की स्थिति बन रही है, जिससे दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है।

सुशासन तिहार में मिल रहा तत्काल लर्निंग लायसेंस

कोंडागांव, 4 मई। जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत आम नागरिकों द्वारा प्राप्त लायसेंस हेतु आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, एवं ऑनलाईन आवेदन कर आने वाले आवेदकों को परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से तत्काल लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि सुशासन तिहार के अंतर्गत लायसेंस हेतु परिवहन विभाग को 460 आवदेन प्राप्त हुए थे, जिसमें से लगभग 120 लोगो का लर्निंग लायसेंस जारी किया जा चुका है, एवं शेष आवेदकों का भी ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् कार्यालय में उपस्थित होने हेतु पत्र के माध्यम से सूचित किया जा रहा है, जिससे की लर्निंग लायसेंस तत्काल प्रदान किया जा सके।


अन्य पोस्ट