कोण्डागांव

बड़ेराजपुर क्षेत्र का गांव जहां ग्रामीणों को
04-May-2025 10:46 PM
बड़ेराजपुर क्षेत्र का गांव जहां ग्रामीणों को

मोबाइल नेटवर्क का इंतजार है...

कोंडागांव, 4 मई। कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा के विकासखंड बड़ेराजपुर क्षेत्र का एक ऐसा गांव जहां आज भी ग्रामवासी इंतजार कर रहे हैं मोबाइल नेटवर्क का। यहां 15 साल से पहले से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में कुल 11 वार्ड आते हैं। आज भी ग्रामवासी मोबाइल नेटवर्क का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक इस गांव में न ही अधिकारी ध्यान दिए, न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, तभी तो गांवों का विकास होगा। सुबह से शाम हो जाता है, फिर भी ग्राम के युवाओं से लेकर बच्चों भी जब भी फोन करें, तब भी अच्छा से नेटवर्क नहीं देता।  ग्रामीणों का कहना है कि कब तक ऐसी बिना मोबाइल नेटवर्क टावर का रहेंगे।

 


अन्य पोस्ट