कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 मई। चौदह साल बाद छत्तीसगढ़ में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा की शुरूआत इस सत्र में हुई। जिसमें शासकीय उच्च प्राथमिक शाला तहसील पारा की छात्रा आफरीन बानो ने विकासखंड स्तर पर टॉप टेन में पांचवां स्थान हासिल कर शाला व अपने परिवार का नाम रोशन किया। वहीं संकुल केंद्र तहसील पारा में पीएम श्री पीएस डिपोपारा के छात्र पहल डहरिया ने भी पांचवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में स्थान हासिल किया।
विकास खण्ड स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। एबीईओ अंसारी, बी आर सी मालती ध्रुव व अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।
शाला की प्रधान पाठक बेबी रीता यादव ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर की । छात्रा ने कहा - सभी शिक्षकों के परिश्रम व मार्गदर्शन से ये सफलता हासिल हुई। सभी शिक्षकों ने छात्रा को बधाई दी। छात्रा के पिता ऑटो चालक हैं। उन्होंने इस सफलता पर गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
संकुल केंद्र तहसील पारा में पीएम श्री पीएस डिपोपारा के छात्र पहल डहरिया ने भी पाँचवी बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधान पाठक हिना कश्यप व शिक्षिका पूनम तिवारी ने सभी को बधाई दी। संकुल समन्वयक शीतल कोर्राम ने दोनों बच्चों की उपलब्धि पर उन्हें प्रोत्साहन राशि भेंट कर संकुल केंद्र के समस्त शिक्षकों व पालकों को बधाई दी।


