कोण्डागांव
कोण्डागांव, 3 मई। जिला कार्यालय में पदस्थ अधीक्षक के. एल. नेताम को सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्ति एक भावुक क्षण होता है। उन्होंने बताया कि श्री नेताम 42 वर्षों की शासकीय सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन सहित अन्य विभिन्न दायित्वों का पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है।
कलेक्टर ने श्री नेताम के स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना करते हुए कहा कि अब वे अपने पारिवारिक दायित्वों को और बेहतर ढंग से निभा सकेंगे। इस अवसर पर श्री नेताम एवं उनके परिवार को जिला कार्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर एवं अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


