कोण्डागांव

102 एम्बुलेंस का टायर फटा, पिकअप से जा टकराई, दो गम्भीर
01-May-2025 11:04 PM
102 एम्बुलेंस का टायर फटा, पिकअप से जा टकराई, दो गम्भीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 1 मई। नवजात बच्चे को छोडऩे जा रही 102 एम्बुलेंस का टायर फटा और वह पिकअप वाहन से जा टकराई। हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

 राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार दोपहर नवजात बच्चे को लेकर कोंडागांव से बहिगाँव व्यपारीपारा 102 महतारी एक्सप्रेस से छोडऩे जा रही थी, तभी मससुकोकोडा पेट्रोल पंप के पास अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही मिनी पिकअप वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महतारी एक्सप्रेस व पिकअप वाहन का सामने हिस्सा का परखच्चे उड़ गए ।

 महतारी एक्सप्रेस में नवजात बच्चे को पकड़ कर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि 102 वाहन के दोनों एयरबैग खुलने से अंदर बैठे लोग व नवजात बच्चा सभी पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं पिकअप वाहन चालक कुछ देर तक गाड़ी में ही फंसा रहा जिसे आसपास वालो में कड़ी मस्कत कर बाहर निकाला वहीं दोनों घायलों को 108 की मदद से फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है ।  फरसगांव पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।-


अन्य पोस्ट