कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मई। कोण्डागांव जिले की धनोरा पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध जुआ खेलते हुए 8 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही रविवार को ग्राम करमरी के जंगल में अंजाम दी गई, जहां कुछ लोग ताश के 52 पत्तों से रुपये-पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे थे।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्रदेव पटेल और एसडीओपी अरूण कुमार नेताम के मार्गदर्शन तथा सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में धनोरा थाना स्टाफ के साथ सायबर सेल की टीम को भी शामिल किया गया। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस पार्टी को देख कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग निकले, लेकिन 8 लोगों को मौके पर ही धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सूर्यकांत नागे (धनोरा कालोनीपारा), मनोज गुप्ता (धनोरा), करन नाग (धनोरा मंडलीपारा), विपिन सेठिया (धनोरा), नकलेश कचलाम (सुकबेड़ा), उमेश नाग (कोनगुड़ नयापारा), दीपक जैन (कोनगुड़ मांझीपारा) और धर्मेन्द्र अतकारी (धनोरा बाजारपारा) शामिल हैं।
इन सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास व फड़ से कुल 10,440 रुपये नगद, ताश की 52 पत्तियों की गड्डी, एक त्रिपाल तथा 6 मोटरसाइकिल जब्त की है।


