कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोंडागांव में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, परीक्षा परिणाम रहा 100 फीसदी
30-Apr-2025 10:22 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोंडागांव में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, परीक्षा परिणाम रहा 100 फीसदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, जामकोट पारा, कोंडागांव में आज 2024-25 शैक्षणिक सत्र के 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा समेत सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ शामिल हुए।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा, जिससे स्कूल परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। प्राचार्य श्री शिवलाल शर्मा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगामी कक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

रिजल्ट वितरण के दौरान यह देखने को मिला कि बालिकाओं ने इस बार भी बाज़ी मारी है और मेरिट सूची में प्रमुख स्थान हासिल किए हैं।

विद्यालय की मिडिल सेक्शन में हेडमास्टर श्रीमती सीमा नंदेश्वर, प्राइमरी सेक्शन में श्रीमती मनीषा मसीह और हायर सेक्शन में श्रीमती रूबी भट्टाचार्य के नेतृत्व में परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षकों एवं स्कूल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट