कोण्डागांव

लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे व सुदृढ़ पुलिसिंग व्यवस्था पर जोर
30-Apr-2025 10:16 PM
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे व सुदृढ़ पुलिसिंग व्यवस्था पर जोर

 एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक

 कोण्डागांव, 30 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में एक उच्च स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारीगण, एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिले के समस्त थानों में दर्ज लंबित अपराध प्रकरणों, वारंट/समंस की तामिली, असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, एवं जन-जागरूकता अभियानों की समीक्षा की गई तथा दिशा-निर्देश जारी किए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में लंबित गंभीर अपराध प्रकरणों की केस डायरी का अवलोकन कर तत्काल विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पुराने लंबित मामलों हेतु विशेष जांच दल गठित कर एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश। लंबित समंस एवं वारंटों की तामिली शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश।

थानों में आने वाले फरियादियों से मित्रवत व्यवहार, उनकी शिकायतों पर तत्काल प्राथमिकता से कार्रवाई, एवं जनविश्वास कायम रखने हेतु संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश। दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलित थाना के माध्यम से स्थानीय स्तर पर शिकायतों का निराकरण, साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने के निर्देश।

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमित संध्या पेट्रोलिंग करने एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश। भीड़भाड़ वाले स्थानों, स्कूलों, बाजार, एटीएम आदि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर अपराध, बैंक फ्रॉड, एटीएम धोखाधड़ी से बचाव हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं, पोस्टर एवं सूचना अभियान संचालित करने के निर्देश। प्रत्येक थाना में साइबर अपराध शिकायतों की तत्काल जांच हेतु साइबर सहायक अधिकारी नामित करने का आदेश।

बैठक में कौशलेंद्र देव पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) कोंडागांव, समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, अनुविभागीय अधिकारीगण (पुलिस) एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट