कोण्डागांव

पीएम श्री सेजेस विश्रामपुरी के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
30-Apr-2025 10:14 PM
पीएम श्री सेजेस विश्रामपुरी के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 अप्रैल। पीएम श्री सेजेस विश्रामपुरी के विद्यार्थियों का केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के मार्गदर्शन में कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ भ्रमण के लिए रवाना किया ।

भ्रमण के तहत रायपुर स्थित विधानसभा में शैलेन्द्र पटवा के मार्गदर्शन के अनुसार विधानसभा के सत्रीय कार्यों और बैठक व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया उसके पश्चात पुस्तकालय में हिंदी ,विज्ञान, शोध किताबों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया तथा विधायकों के कर्तव्यों एवं अनुशासन के बारे के बाद रजत वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप किताब एवं कलम भेंट किया गया।

 विधानसभा से निकलने के बाद विद्यार्थियों को पुरखौती मुक्तांगन  का भ्रमण कराया गया वहां पर बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्यता , चित्रकला जलप्रपात के चित्र, सरगुजा संभाग के बने हुए अनेक  कलाकृतियों को अवलोकन किया। इसके बाद विद्यार्थियों को ऊर्जा पार्क में झूला झूलने एवं बागान देखने का सुनहरा मौका मिला। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य के साथ हेमंत साहू , दिलीप कुमार, खिलेश प्रधान, आर एल मांडवी , एम आर मरकाम, गायत्री स्प्रे, सोनी महिलांगे ने भ्रमण का लुत्फ उठाया।


अन्य पोस्ट