कोण्डागांव
कोंडागांव, 29 अप्रैल। सखी वन स्टॉप सेन्टर मामले पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने संज्ञान लिया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के द्वारा 28 अप्रैल को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित सखी वन स्टॉप सेन्टर कोण्डागांव के केन्द्र प्रशासक पर केस निपटाने हेतु एक लाख रूपये की मांग की शिकायत एवं सखी सेन्टर को धन की उगाही का अड्डा बनाकर पीडि़त महिलाओं युवतियों एवं नाबालिक पीडि़ता से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने तथा रूपयों की मांग की शिकायत को अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर मामला पाते हुए नाबालिक पीडि़ताओं के उत्पीडऩ, प्रताडऩा के संबंध में प्रकाशित तथ्यों के आधार पर स्वयं संज्ञान लेकर सामाचार पत्र में प्रकाशित तथ्यों की सत्यता की जांच कर समेकित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करने एवं उक्त मामले के संबंध में पन्द्रह दिवस के भीतर कार्यवाही करते हुए विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित किया गया है।


