कोण्डागांव
कलेक्टर-एसपी ने नवीन बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण
27-Apr-2025 11:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 अप्रैल। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसपी वाय. अक्षय कुमार ने कोंडागांव के नवीन बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बसों के नियमित आवाजाही और यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को शहर में जो भी यात्री बसें अन्यत्र सडक़ों पर रुकते हैं, उन सभी यात्री बसों को नए बस स्टैंड पर रुकवाने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यात्री बसों का नए बस स्टैंड पर आवाजाही निरंतर होती रहे।
इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर एसडीएम, अजय उरांव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


