कोण्डागांव

अंग्रेजी शराब संग 2 गिरफ्तार
26-Apr-2025 11:09 PM
 अंग्रेजी शराब संग 2 गिरफ्तार

कोण्डागांव, 26 अप्रैल। अनंतपुर पुलिस अंग्रेजी शराब संग 2 आरोपी को गिरफ्तार किया।  आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल है।  पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छिनारी की ओर से बीजापुर की ओर एक पल्सर मोटर सायकल में दो बोरी में शराब रखकर दो व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है।

 सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर के  स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर नाकेबंदी की गई। ग्राम बीजापुर शिशु मंदिर मेन रोड़ के पास तिरहा के सामने रोड़ किनारे गाड़ी को रोका गया जो उक्त मोटर सायकल में दो व्यक्ति बैठे मिले जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम कंश मांझी बडग़ांव थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (ओडिशा) एवं विधि से संघर्षरत बालक का होना बताया।

आरोपी के कब्जे से शराब कीमत 14,820 रूपए और परिवहन में प्रयुक्त  मोटर सायकल कीमत करीबन 70 हजार रूपये को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।  आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं नाबालिग को बालसंप्रेक्षण गृह भेजा गया।


अन्य पोस्ट