कोण्डागांव
कोण्डागांव, 25 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 25 अप्रैल की दोपहर जुमे की नमाज के बाद सुन्नी हन्फी जामा मस्जिद के समक्ष मुस्लिम समाज द्वारा आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
मुस्लिम समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने कहा कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। यह हमला एक कायरतापूर्ण हरकत है और इसके पीछे पाकिस्तान जैसे छोटे देश की नापाक मानसिकता साफ झलकती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हमारी सेना को चाहिए कि ऐसे देशों और उनके आतंकी नेटवर्क का नामोनिशान मिटा दिया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन अंजुमन इस्लामिया की निगरानी मे किया गया था। समाज की ओर से पहले ही आव्हान कर आम मुस्लिम जमात से अपील की गई थी कि वे इस विरोध में शामिल होकर इंसानियत के पक्ष में खड़े हों।
मुस्लिम समाज ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस आतंकी हमले के दोषियों को फांसी की सजा देकर देश के निर्दोष नागरिकों के साथ न्याय किया जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।


