कोण्डागांव

बफना में चर्च निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
23-Apr-2025 8:53 PM
बफना में चर्च निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

रोक की मांग को लेकर सौंपाा ज्ञापन
 
कोण्डागांव, 23 अप्रैल। विकासखंड के ग्राम पंचायत बफना के ग्रामीणों ने अपने गांव में हो रहे एक चर्च निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है। सोमवार को ग्रामीणों का दल जिला मुख्यालय पहुंचा और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए इस धार्मिक निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि चर्च निर्माण से गांव की सामाजिक समरसता खतरे में पड़ सकती है।
 
ग्रामीणों का आरोप है कि  बफना के मरानपारा में  दो व्यक्ति इन दिनों चर्च का निर्माण कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों व्यक्ति ईसाई धर्म में मतांतरित हो चुके हैं और गांव की परंपरागत रूढ़ी-निष्ठ वनवासी व्यवस्था का न तो पालन करते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं।

पूर्व सरपंच बैजूराम नेताम, छबिलाल नेताम सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि चर्च निर्माण स्थल पर अक्सर अज्ञात और संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे गांव में असुरक्षा का वातावरण बन रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि यह धार्मिक केंद्र अस्तित्व में आ गया तो गांव का पारंपरिक सामंजस्य और सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो सकता है।

 ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इस विषय की जानकारी पहले भी शासन-प्रशासन को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट