कोण्डागांव

पीएमश्री विद्यालय से 6 व्याख्याताओं का पुणे में कार्यशाला के लिए चयन
22-Apr-2025 10:42 PM
पीएमश्री  विद्यालय से 6 व्याख्याताओं का पुणे में कार्यशाला के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 अप्रैल। गणित, विज्ञान व टेक्नोलॉजी में क्षमता विकास के लिए कोंडागांव जिले के पीएम श्री विद्यालय से छ: विज्ञान व्याख्याताओं का चयन हुआ है।

यह चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थाओं में कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय व चतुर्थ चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालय से 132 व्याख्याताओं का भारतीय  विज्ञान शिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान  पुणे में आयोजित   पांच दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता देंगे।

यह कार्यशाला राज्य परियोजना समग्र  शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर से पीएम श्री योजना के अंतर्गत शिक्षकों के गणित, विज्ञान व टेक्नोलॉजी में क्षमता विकास के लिए आयोजित है। इस कार्यशाला में आशीष गौतम पीएम श्री समन्वयक छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में 132 व्याख्याताओं की टीम 25 अप्रैल को पुणे के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यशाला विज्ञान के विभिन्न विषयों पर संस्थान के वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों की ओर से चर्चा व क्रियाकलाप  संपादित होंगे।

कार्यशाला में भाग लेने   के लिए बस्तर संभाग कोंडागांव जिले के पीएम श्री   सेजेस विद्यालय से छ: व्याख्याता पूनम पाणिग्रही, त्रिमाला सिन्हा, मनीष तिवारी , संजय कुमार नाग, आदिल खान, संतोषी बघेल का चयन कार्यशाला के लिए किया गया है।


अन्य पोस्ट