कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत की तैयारी बैठक
22-Apr-2025 10:41 PM
नेशनल लोक अदालत की तैयारी बैठक

कोंडागांव, 22 अप्रैल। सोमवार को किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व में रेशमा बैरागी पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव एवं गायत्री साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव और कोण्डागांव जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिसमें आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफल एवं न्याय प्रक्रिया की दक्षता को बढ़ाना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए रणनिति बनाना तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु न्यायपालिका और पुलिस विभाग के बिच समन्वय स्थापित करना था।

न्यायाधीश ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सुलहनीय वादों की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए जिससे पक्षकारों को त्वरित न्याय मिल सके। इसके साथ ही लंबित मामलों की सूची तैयार कर न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि मामलों का शीघ्र निस्तारण संभव हो सके।

इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि विशेष तौर पर आबकारी अपराध, ट्रैफिक चालान और सामान्य अपराधों को अधिक से अधिक निराकरण करना तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को अपने-अपने स्तर पर तामिली करवाने हेतु सुनिश्चित करना।


अन्य पोस्ट