कोण्डागांव

सांसद भोजराज और विधायक टेकाम ने किया आवास प्लस 2.0 का सर्वे
20-Apr-2025 10:17 PM
सांसद भोजराज और विधायक टेकाम ने किया आवास प्लस 2.0 का सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अप्रैल। ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान के तहत ग्राम पंचायत धनोरा में कांकेर सांसद  भोजराज नाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे पात्र परिवार दुरपत यादव और श्यामलाल का सर्वे आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण व ग्राम पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

साथ ही सांसद श्री नाग ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने तथा योजना के लाभ से वंचित परिवारों का 30 अप्रैल के समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिल सके।

इसी क्रम में विधायक नीलकंठ टेकाम तथा जनपद पंचायत केशकाल अध्यक्ष नंदिनी पोटई ने भी आवास योजना के लाभ से छूटे हुए पात्र परिवार का सर्वे प्रारम्भ कर सर्वेयर को सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने हेतु सर्वे में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट