कोण्डागांव

राजस्व पखवाड़ा में किया जा रहा प्रकरणों का निराकरण
20-Apr-2025 10:16 PM
 राजस्व पखवाड़ा में किया जा रहा प्रकरणों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अप्रैल। राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिले के गांव-गांव में लगातार राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्व पखवाड़ा के तहत 16 अप्रैल को आयोजित शिविरों में विभिन्न राजस्व प्रकरणों को लेकर ग्रामीणों से 527 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कोंडागांव तहसील के 92, फरसगांव तहसील के 34, माकड़ी तहसील के 78, केशकाल तहसील के 104, बड़ेराजपुर तहसील के 101, मर्दापाल तहसील के 74 और धनोरा तहसील के 44 आवेदन शामिल हैं।

इस दौरान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा में अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, अभिलेख त्रुटि सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बी वन, खसरा एवं किसान किताब के प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ आय, जाति, निवास भी बनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि आगामी मई माह में भी 13 से 27 मई तक और जून माह में 16 से 30 जून तक राजस्व पखवाड़ा आयोजित होगा।


अन्य पोस्ट