कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अप्रैल। कोण्डागांव जिले के थाना मर्दापाल क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार और गर्भवती करने के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्रदेव पटेल और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ऑप्स) सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में थाना मर्दापाल की टीम ने इस मामले में तत्परता से कार्यवाही की।
17 अपै्रल को प्रार्थी ने थाना मर्दापाल में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री (15 वर्ष) को आरोपी रेखे उर्फ रेखेश्वर पटेल (23 वर्ष) ने सितंबर 2024 से शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और लगातार बलात्कार किया, जिसके परिणामस्वरूप पीडि़ता 4 माह की गर्भवती हो गई।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना मर्दापाल में अपराध क्रमांक 05/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 65 (2), 351 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला कायम किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को 17 अप्रैल को ग्राम मूलनार मातागुण्डी पारा से गिरफ्तार किया। 18 अपै्रल को आरोपी को अपर सत्र एफटीएससी न्यायालय, कोण्डागांव में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
वाय अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक, कोण्डागांव ने कहा, महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराधों के प्रति हमारी जीरो टालरेंस नीति है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, और हम पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोण्डागांव पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं। हमारी टीम आपके साथ है।


