कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अप्रैल। गुड फ्राइडे ईसाइयों के प्रमुख दिवसों में से एक है जो खासकर ईसा मसीह के सूली पर चढ़ाए जाने और उनकी कलवारी में मृत्यु के उपलक्ष्य में याद किया जाता है।
गुड फ्राइडे वास्तव में प्रभु यीशु द्वारा मानवता के लिए प्राण का न्यौछावर करने का दिन है।
सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च कोंडागांव में कू्रस रास्ता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वासियों द्वारा कू्रस उठा कर, 14 स्थानों पर रुक-रुककर प्रभु ईसा मसीह के दुखभोग को याद करते हुए, विभिन्न संदेशों का स्मरण किया गया। इसके पहले में बाइबिल वचनों का पाठ करते हुए, ईसा की गिरफ्तारी, अपमान, दुखभोग व प्राण त्यागने से पहले सभी को क्षमादान को याद किया गया, और उनके त्याग, प्रेम, क्षमा और मानव जाति के उद्धार के लिये प्राण न्योछावर को याद कर इन्ही गुणों के लिए प्रार्थना किया गया। आने वाले रविवार को, प्रभु ईसा मसीह के मृत्यु से पुनरुत्थान का त्योहार, जो कि ईसाइयों के विश्वास का आधार है, मनाया जाएगा।


