कोण्डागांव

अभा पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने तात्या टोपे का पुण्यतिथि मनाया
19-Apr-2025 10:18 PM
 अभा पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने तात्या टोपे का पुण्यतिथि मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 अप्रैल। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव ने 18 अपै्रल को तात्या टोपेजी की पुण्यतिथि मनाया।

सर्वप्रथम भारत के प्रमुख स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख नायक तात्या टोपे जी छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वित किया गया। और विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया। इसके बाद तात्या टोपे अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने युवाओं को बताया कि तात्या टोपे एक योद्धा थे जिन्हें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने एक कमांडर के रूप में काम किया और अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सैनिकों की एक सेना का नेतृत्व किया। वह बिठूर के नाना साहिब के एक उत्साही भक्त थे और नाना को ब्रिटिश सेना द्वारा छोडऩे के लिए मजबूर किए जाने के बाद भी उनके लिए लड़ते रहे। तात्या टोपे ने जनरल विंडहैम को कानपुर से भागने पर मजबूर कर दिया और ग्वालियर को बनाए रखने में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की मदद की।

जिलाध्यक्ष सुरज यादव ने युवाओं को बताया कि तात्या टोपे पांडुरंग राव टोपे और उनकी पत्नी रुखमाबाई के इकलौते पुत्र थे और उनका जन्म 1814 में महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। तात्या टोपे, पेशवा के दत्तक पुत्र नाना साहब के घनिष्ठ मित्र और दाहिना हाथ थे। उन्होंने 1857 के विद्रोह में भारतीयों का नेतृत्व किया और अपनी गुरिल्ला रणनीति के लिए जाने जाते थे, जिससे अंग्रेज भयभीत हो गये थे।

उन्होंने अपने जीवनकाल में अंग्रेजों के खिलाफ 150 लड़ाइयां लड़ीं और 10,000 ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव और नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले युवक-युवतियां उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट