कोण्डागांव

जैन मुनियों पर हमले के विरोध में मौन रैली निकाल की न्याय की मांग, सौंपा ज्ञापन
16-Apr-2025 10:32 PM
जैन मुनियों पर हमले के विरोध में मौन रैली निकाल की न्याय की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 अप्रैल। कोण्डागांव में जैन समाज के लोगों ने बुधवार सुबह राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मध्यप्रदेश के कछाला गांव में जैन मुनियों के साथ हुई मारपीट की घटना पर गहरा आक्रोश जताया। जैन समाज के सदस्य ओसवाल भवन से मौन रैली निकालते हुए कोण्डागांव एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

जैन समाज के अध्यक्ष हरीश गोलछा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को जैन मुनिराज जब मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कछाला गांव स्थित हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे थे, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने लूटपाट की नीयत से उन पर हमला कर दिया। संतों को गंभीर रूप से पीटा गया, जबकि यह सर्वविदित है कि जैन संत सादा जीवन जीते हैं, किसी प्रकार की संपत्ति नहीं रखते, और शुद्ध शाकाहारी भोजन भी याचना द्वारा ग्रहण करते हैं।

जैन समाज ने इस घटना को न केवल मानवता के मूल्यों के खिलाफ बताया, बल्कि यह भी कहा कि यह घटना उस स्थान पर घटी जो हिन्दू आस्था का प्रतीक हनुमान मंदिर है, जिससे समाज विशेष रूप से आहत है। समाज ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह जैन धर्म में निहित करुणा, दया और अहिंसा जैसे मूल सिद्धांतों का उल्लंघन है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, जैन संतों के विहार के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है। इस संबंध में राजस्थान सरकार द्वारा 25 जनवरी 2024 को जारी आदेश का हवाला देते हुए अनुरोध किया गया कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही आदेश पारित कर संतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जैन समाज ने राष्ट्रपति से इस विषय में हस्तक्षेप कर आवश्यक कदम उठाने की अपील की है ताकि देश में शांति, अहिंसा और धार्मिक सहिष्णुता की भावना को बनाए रखा जा सके।———


अन्य पोस्ट