कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 अप्रैल। बुधवार को किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव ने सखी वन स्टॉप सेंटर कोण्डागांव का निरीक्षण किया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, केन्द्र की कार्यप्रणाली तथा सेवा की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना रहा।
निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय ने आवासित महिलाओं को दी जा रही सहायता के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र में उपलब्ध कानूनी सहायता, चिकित्सा सेवा, मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, आश्रय सुविधा तथा पुलिस सहायता जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आश्रय हेतु आए हुये महिलाओं को शासन की ओर से प्राप्त समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पीडि़त महिलाओं के साथ संवेदनशीतला और समर्पण भाव से कार्य करने का निर्देश दिया गया तथा ऐसी पीडि़त महिलाएं जिनको कानूनी मदद की आवश्यकता है, उनका आवेदन तैयार कर नि:शुल्क कानूनी सलाह सहायता दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में प्रेषित करने हेतु सखी वन स्टॉप सेन्टर के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। ताकि पीडि़त महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया जा सके।
इस अवसर पर पारेश्वर देवांगन अधिकार मित्र एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


