कोण्डागांव

पश्चिम बोरगांव में खजूर भांगा और चरक पूजा महोत्सव
15-Apr-2025 10:21 PM
पश्चिम बोरगांव में खजूर भांगा और चरक पूजा महोत्सव

शिव की आराधना में बंग समुदाय ने निभाई अनोखी परंपरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 अप्रैल। कोण्डागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पश्चिम बोरगांव में बंग समुदाय द्वारा चरक पूजा महोत्सव का तीसरी बार भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बंग समुदाय की विशेष धार्मिक परंपरा का प्रतीक है, जिसमें भगवान शिव की आराधना के लिए भक्त कठोर व्रत, तपस्या और शारीरिक साधना करते हैं।

 इस वर्ष 13 अप्रैल (रविवार) को खेजूर भांगा (छिंद तोडऩा) और 14 अप्रैल (सोमवार) को चरक पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बंग समुदाय के शिवभक्तों ने एक माह तक सन्यासी जीवन जीते हुए गांव-गांव भिक्षा मांगी और दिन में उपवास रखकर केवल रात को भोजन ग्रहण किया। पूरे महीने की साधना के बाद वे कांटों से भरे खजूर के पेड़ पर चढक़र नृत्य करते हैं और श्रद्धालुओं के बीच खेजूर फेंककर उसे प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं।

 चरक पूजा के दिन श्रद्धा और साहस की पराकाष्ठा उस समय देखने को मिली, जब भक्तों ने अपनी पीठ में लोहे की हुक फंसाकर खुद को झूले में लटकाया। यह दृश्य देखने के लिए न केवल गांववाले बल्कि आस-पास के इलाकों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

हालांकि यह परंपरा मूलत: ओडिशा राज्य की धार्मिक परंपरा मानी जाती है, लेकिन पिछले तीन वर्षों से इसे पश्चिम बोरगांव में भी नियमित रूप से मनाया जा रहा है। बंग समुदाय के लोगों का कहना है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है, और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट