कोण्डागांव
करोड़ों की क्षति की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अप्रैल। शनिवार रात करीब 8 बजे कोण्डागांव नगर के रायपुर नाका स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर उसकी चपेट में आकर जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि शोरूम में मौजूद वाहन और सामान बुरी तरह से जल गए। घटना से शोरूम को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।


