कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 13 अप्रैल की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। जहां एक ओर सुबह से तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया, वहीं दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी जैसी हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ जोरदार ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
इस अचानक बदले मौसम के कारण आम जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया।वहीं, तेज हवाओं के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। जानकारी के अनुसार शहर की बिजली आपूर्ति दो घंटे से अधिक समय तक ठप रही, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अप्रैल माह में इस तरह की ओलावृष्टि कम ही देखने को मिलती है, जिससे लोग अचानक आए इस बदलाव के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, बारिश और ओलावृष्टि के कारण वातावरण में ठंडक बढ़ गई है और गर्मी से राहत महसूस की जा रही है।


