कोण्डागांव

लग्जरी कार से 26 लाख का गांजा जब्त
12-Apr-2025 10:10 PM
लग्जरी कार से 26 लाख का गांजा जब्त

 ओडिशा से राजस्थान की ओर ले जा रहे थे, पुलिस को देख गाड़ी छोड़ तस्कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 12 अप्रैल। केशकाल पुलिस ने नशे के नेटवर्क को तोड़ते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। केशकाल पुलिस ने बीती रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लग्जरी कार का पीछा करते हुए उसमें से 260 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपए आंकी जा रही है।

हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस का मानना है कि उनके हाथ कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने गांजा व कार जब्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

इस संबंध में केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकपोस्ट लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

 इसी क्रम में मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की फाच्र्यूनर कार क्रमांक- आरजे 50 यूए 0788 को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह रुका नहीं। फिर हमारी टीम ने उक्त कार का पीछा किया, जिसपर तस्करों ने हर्रापड़ाव शांतिनगर के समीप जंगल में कार को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

टीआई ने बताया कि मौके पर कार की तलाशी लेने पर उसमें 130 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जिसे तौलने पर उसका वजन लगभग 262 किलोग्राम था। उक्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख रुपए है। कार से आरसी कार्ड भी बरामद हुआ है। जिसकी मदद से वाहन स्वामी को का पता लग जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट