कोण्डागांव

हनुमान जन्मोत्सव की धूम, पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
12-Apr-2025 10:08 PM
 हनुमान जन्मोत्सव की धूम, पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 अप्रैल। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में कोंडागांव नगर में भी श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। आज सुबह 11 बजे नगर के प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।

सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने बजरंगबली के दर्शन कर अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है, वहीं नगर और मंदिर परिसर को भगवा पताकाओं और धार्मिक झंडों से सजाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में एक भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुड़ी, हलवा और खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति और हिंदू संगठनों की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है।

मंदिर समिति के अनुसार शाम तक भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहेगी और रात को अंतिम आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर पूरा नगर हनुमान भक्ति में रंगा हुआ नजर आ रहा है।


अन्य पोस्ट