कोण्डागांव

चक्काजाम के दौरान दो युवकों में मारपीट, आरोपी हिरासत में
12-Apr-2025 10:07 PM
चक्काजाम के दौरान दो युवकों में मारपीट, आरोपी हिरासत में

कोंडागांव, 12 अप्रैल। बनियागांव में चक्काजाम के दौरान दो युवकों में जमकर मारपीट हुई। कोंडागांव कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जयस्तंभ चौक में हुए सडक़ हादसे के बाद शाम लगभग 5 बजे बनियागांव में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। वहीं शाम 7 बजे अज्ञात कारणों से कुछ लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस मामले में कार्यवाही करते हुए कोंडागांव कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं सिर में गंभीर चोट लगने के चलते घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना का वीडियो शनिवार सुबह 11 बजे मीडिया को प्राप्त हुआ है।


अन्य पोस्ट