कोण्डागांव

युवक ने खुद को मारा चाकू, गंभीर
10-Apr-2025 10:30 PM
युवक ने खुद को मारा चाकू, गंभीर

कोण्डागांव, 10 अप्रैल। जिला के पुसावंड गांव में बुधवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अज्ञात कारणों से खुद के पेट में धारदार चाकू से हमला कर आत्महत्या का प्रयास किया।  घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया है।

पीडि़त के छोटे भाई ने बताया कि भैया बीती रात नशे की हालत में था, इसी दौरान उसने अचानक अपने ही पेट में चाकू से वार कर लिया। घटना के बाद परिवार में हडक़ंप मच गया और तत्काल परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।


अन्य पोस्ट