कोण्डागांव

सुशासन तिहार के तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने समाधान पेटियों में डाले आवेदन
10-Apr-2025 10:29 PM
सुशासन तिहार के तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने समाधान पेटियों में डाले आवेदन

कोण्डागांव, 10 अप्रैल। राज्य शासन की जनभागीदारीपूर्ण पहल सुशासन तिहार के प्रथम चरण के अंतर्गत समस्याओं और मांगों के निराकरण हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया तीसरे दिन भी पूरे जिले में सक्रिय रूप से जारी रही। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित समाधान पेटियों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए।

जिले के कोण्डागांव, माकड़ी, फरसगांव, केशकाल और बड़ेराजपुर जनपद पंचायतों के दूरस्थ गांवों तक यह पहल पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बिना किसी झिझक के अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। ग्राम भीरागांव के शिविर में पहुंची उमालता देवांगन ने पेयजल संकट को लेकर आवेदन दिया, वहीं गांव की ही सरिता नेताम ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए और ईश्वरी देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान की मांग रखी। मड़ानार गांव के बीरूराम बघेल ने स्थायी विद्युत कनेक्शन, और कुम्हारपारा की चन्द्रिका कोर्राम ने गैस कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र समाधान पेटी में डाला।

इसके अलावा जिलेभर से शौचालय निर्माण, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सडक़, पुल-पुलिया निर्माण, वन अधिकार पत्र और पेयजल से जुड़ी अनेक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने गांव में ही शासन तक अपनी बात पहुंचाने का अवसर मिल रहा है। सुशासन तिहार ग्रामीणों और दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले नागरिकों के लिए एक सशक्त मंच बन रहा है, जिससे वे बिना किसी मध्यस्थता के सीधे शासन तक अपनी समस्याएं पहुँचा पा रहे हैं।

आवेदन लेने की प्रक्रिया 11 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित सुशासन तिहार-2025 का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना और विकास कार्यों को गति देना है।


अन्य पोस्ट