कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 अप्रैल। कल किरण चतुर्वेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव की अध्यक्षता एवं उनकी उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत को प्रभावी एवं सफल बनाने हेतु समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों की पहचान कर उन्हें आगामी 10 मई को अयोजित नेशनल लोक अदालत में रखकर शीघ्र निपटारा करने एवं अधिक से अधिक मामलों को आपसी सहमति के माध्यम से समाधान कर लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
इसके साथ ही समस्त न्यायालयों में लंबित सिविल, दांडिक, पारिवारिक, मोटर दुर्घटनादावा, चेक बाउंस, बीमा से संबंधित प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में रखकर पक्षकारों के आपसी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में विक्रम प्रताप चन्द्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, यशोदा नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीएससी पॉक्सो) कोण्डागांव, श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं कोण्डागांव जिला के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


