कोण्डागांव

माता हिंगलाजिन के दरबार में माथा टेक कर की प्रार्थना, वार्षिक मंडई की तैयारी पूर्ण
08-Apr-2025 10:27 PM
माता हिंगलाजिन के दरबार में माथा टेक कर की प्रार्थना, वार्षिक मंडई की तैयारी पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 अप्रैल। बस्तर विकास आदिवासी क्षेत्र प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भाजपा विधायक लता उसेंडी ने अपने परिवार व कार्यकर्ताओं के साथ बेड़ागांव स्थित आराध्य देवी हिंगलाजिन के दरबार में पहुंचकर माथा टेका और पूजन-अर्चन किया।

इस वर्ष 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले वार्षिक माता मंडई महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जैतगिरी परगना के अंतर्गत आने वाले 20 गांवों से देवी-देवताओं के पुजारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और राजपरिवार के सदस्य आयोजन में शामिल होंगे। बस्तर स्टेट की राजमाता कृष्णा कुमारी देवी भंजदेव इस अवसर पर उपस्थित रहकर ठाकुर जितेंद्र सिंह बैस द्वारा अर्पित 108 किलो वजनी पीतल का घंटा देवी को समर्पित करेंगी।

रियासत कालीन काल से इस देवी स्थल से बैंस, राजगुरु, जमींदार, कुंवर व राजपरिवार सहित ग्रामीण जनता का गहरा जुड़ाव रहा है। नव दिवसीय अनुष्ठान के समापन अवसर पर पारंपरिक भतरा नाट की प्रस्तुति सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य यजमान सतेंद्र सिंह बैस व स्नेहलता बैस के साथ आयोजन में अजय सिंह बैस, ललिता कश्यप (जिला पंचायत सदस्य), लखन कश्यप (सरपंच), अनिल सिंह बैस, भगवान सिंह बैस, प्रदीप सिंह बैस, संतोष सिंह बैस, रोहित सिंह बैस, जयभान सिंह राठौर (पूर्व सीईओ), डी पी देवांगन (पूर्व यंत्री), महेंद्रकांत ज्वेलर्स, परेश राव, दीपक अग्रवाल, राकेश विष्णु, राहुल जैन, किशन सेठिया, भरत देवांगन, सुदराम सेठिया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक, जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी शामिल रहेंगे। पूरे आयोजन में अर्जुन पुजारी बेड़ागांव, पुजारी परिवार, शिव प्रसाद पांडे, राहुल त्रिवेदी, समस्त सेवादार व कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा है।


अन्य पोस्ट