कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर 5 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। उनकी मांगों को जायज़ ठहराते हुए कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी धरना स्थल पहुंची और आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया।
जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने धरना स्थल पर अपने संबोधन में कहा, तेन्दूपत्ता बस्तर के लिए हरा सोना है, जो यहां की आदिवासी जनता की आजीविका का प्रमुख आधार है। आज यदि वन प्रबंधक संघ हड़ताल पर हैं, तो इससे न केवल संग्राहकों बल्कि समूचे बस्तर की जनता की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फड़ मुंशी व प्रबंधकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान की दिशा में काम हो रहा था। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार जनविरोधी रवैया अपनाते हुए आदिवासियों के हक की अनदेखी कर रही है। कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है और संघर्ष के हर स्तर सडक़ से लेकर सदन तक वन प्रबंधकों के साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, महामंत्री रितेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष भारत देवांगन, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पार्षद हेमा देवांगन, महिला प्रदेश सचिव तबस्सुम बानो, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, संजय करन, बाबा खान, सन्नी चोपड़ा, रूपेश गोस्वामी, योगेन्द्र पोयाम, कामदेव कोर्राम, तुला पोयाम, गन्नू पोयाम, प्रीति भदौरिया, नीलू देवांगन, लेखनी प्रधान, अंजू जोशी, रंजना साहू, भागवत पांडे, समलू देवांगन, मेहतु नेताम, गीतेश बघेल, भूपेन्द्र ध्रुव, भूपेश शार्दुल, पूरन नेताम, राजा, शहनवाज खान समेत अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।


