कोण्डागांव
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोण्डागांव में जिला एवं नारायणपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पदस्थ पैरालीगल वालिंटियर्स एवं लीगल एड क्लीनिक, प्रबंध कार्यालयों में कार्यरत वालिंटियर्स के लिए एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायालय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन एफटीएससी पॉक्सो न्यायालय की न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा किया गया। कार्यशाला में सभी पैरालीगल वालिंटियर्स को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आम जनता में न्यायिक जागरूकता बढ़ाएं, और नालसा-सालसा की सभी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाएं। विशेष दिवसों पर अनिवार्य रूप से शिविरों के आयोजन का भी निर्देश दिया गया ताकि कोई भी नागरिक न्याय के अधिकार से वंचित न हो।
कार्यशाला के दौरान सभी न्यायिक अधिकारियों सहित प्रतिधारक अधिवक्ताओं व पैरालीगल वालिंटियर्स ने स्वास्थ्य जांच करवाई। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ यह संदेश भी दिया गया कि ग्रामीण स्तर पर खानपान में लापरवाही और अस्वस्थ आदतों के कारण अनेक बीमारियां फैल रही हैं, जिनके प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर कोण्डागांव, नारायणपुर और केशकाल के प्रबंध कार्यालयों से जुड़े प्रतिधारक अधिवक्ता व सभी पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।


