कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। कोण्डागांव जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय परिसर से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सुपोषण रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। यह अभियान 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर पोषण संबंधी आदतों में सकारात्मक बदलाव लाना है। अभियान के दौरान जीवन के पहले 1000 दिनों अर्थात गर्भधारण से लेकर शिशु के दो वर्ष पूरे होने तक की अवधि पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अंतर्गत पोषण ट्रैकर में शामिल लाभार्थियों की जानकारी का प्रचार-प्रसार, सी-मैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे की रोकथाम तथा संतुलित जीवनशैली के प्रति जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जनजागरूकता, समुदाय-आधारित गतिविधियाँ एवं संवेदीकरण के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण भी, पढ़ाई भी गतिविधियाँ, पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, स्व-सहायता समूहों की बैठकें, खेलकूद आयोजन, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिविर, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, अन्नप्राशन संस्कार, योग शिविर, स्थानीय मिलेट आधारित परंपरागत खाद्य पदार्थों का प्रचार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डायरिया प्रबंधन और एनीमिया उन्मूलन जैसे विविध आयोजन शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनी बिस्वाल भी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन का यह प्रयास जिले में कुपोषण के विरुद्ध एक सकारात्मक पहल सिद्ध होगा और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरित करेगा।


