कोण्डागांव

सुशासन तिहार: पहले दिन मिले साढ़े 10 हजार आवेदन
08-Apr-2025 10:21 PM
सुशासन तिहार: पहले दिन मिले साढ़े 10 हजार आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 अप्रैल। कोण्डागांव जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की योजनाओं की प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से सुशासन तिहार-2025 का शुभारंभ हो गया है। यह आयोजन तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसमें पहले चरण के तहत नागरिकों से उनकी मांगों एवं समस्याओं संबंधी आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिला कार्यालय, सभी विकासखंड कार्यालयों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियाँ स्थापित की गई हैं।

पहले ही दिन जिलेभर से कुल 10,571 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 10,440 आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से और 131 आवेदन शहरी क्षेत्रों से आए। इसी कड़ी में विकास खंड केशकाल में 2395, फरसगांव में 2659, बड़ेराजपुर में 1853, माकड़ी में 1326 और कोण्डागांव 2207 आवेदन प्राप्त हुए। 

यह आवेदन संग्रहण प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी। आवेदन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित स्थानों में जमा किए जा सकेंगे। इस दौरान जिला कार्यालय में रखी गई समाधान पेटी का निरीक्षण कलेक्टर कुणाल दुदावत ने किया और अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। ग्राम पंचायतों में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुँच रहे हैं और समाधान पेटी में उन्हें जमा कर रहे हैं। राज्य सरकार की इस पहल से उन्हें गांव में ही अपनी समस्याएं दर्ज कराने का अवसर मिल रहा है, जिससे उत्साह का माहौल बना हुआ है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आयोजित इस सुशासन तिहार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना और प्रशासनिक तंत्र को जनता के करीब लाना है। इस आयोजन के तीन चरण होंगे जिसमें पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आवेदन संग्रहण, दूसरा चरण एक माह के भीतर आवेदनों का निराकरण, तीसरा चरण 5 मई से 31 मई समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट