कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। दुर्गा अष्टमी के दिन आरईएस कॉलोनी निवासी शिक्षक एवं पशुपालक पवन कुमार साहू की एक पालतू गाय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब पशु चिकित्सकों की टीम ने उसका परीक्षण किया तो एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। गाय के पेट में लगभग 50 किलो पॉलीथिन जमा था, जिसे घंटों चली मेजर सर्जरी के बाद बाहर निकाला गया।
इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया डॉ. ढालेश्वरी साहू, डॉ. अनिल सर और डॉ. ओम प्रकाश की समर्पित टीम ने। टीम की तत्परता और कुशल प्रयासों से गाय की जान बच सकी। पवन साहू ने डॉक्टरों का हृदय से आभार प्रकट किया और इस घटना को एक सामाजिक चेतावनी के रूप में साझा किया है।
उन्होंने आम जनता से पॉलिथीन के प्रयोग से बचने की विनम्र अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि हमारे आस-पास रहने वाले मूक प्राणियों के जीवन के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है। कृपया इसे त्यागें और प्रकृति व पशु जीवन को बचाने में सहभागी बनें।


