कोण्डागांव
जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर रामनवमी रैली, श्रद्धालुओं में उत्साह
07-Apr-2025 10:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अप्रैल। रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार 6 अप्रैल की शाम जिला मुख्यालय कोण्डागांव में भव्य रामनवमी रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ मर्दापाल तिराहा स्थित बजरंगबली मंदिर से हुआ, जहां से रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जय स्तंभ चौक स्थित श्रीराम मंदिर तक पहुंची।
रैली में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के वेश में सजे हुए श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बड़ी संख्या में युवाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान में भाग लेकर रैली को भक्तिमय और उत्सवमय बना दिया। रैली मार्ग में हनुमान मंदिर, कांग्रेस भवन और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारों के साथ रैली का स्वागत किया। पूरे आयोजन के दौरान नगर में धार्मिक ऊर्जा और आस्था का वातावरण बना रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


