कोण्डागांव
परिजनों को किया सम्मानित
कोण्डागांव, 7 अप्रैल। सीआरपीएफ 188 बटालियन द्वारा 7 अप्रैल को फरसगांव के पतोड़ा गांव में शहीद शिवलाल नेताम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें बल के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों, स्थानीय नागरिकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद शिवलाल नेताम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। सभी उपस्थितजनों ने मौन धारण कर शहीद को नमन किया। शहीद की पत्नी हेमलता नेताम को सीआरपीएफ अधिकारियों द्वारा शॉल और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।
शहीद शिवलाल नेताम ग्राम पतोड़ा के निवासी थे। 7 अप्रैल 2020 को जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत को याद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और नागरिकों ने उन्हें नमन किया।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ, सहायक कमांडेंट मो जावेद हुसैन (ग्रुप केंद्र रायपुर), एसडीपीओ फरसगांव अभिनव, थाना प्रभारी एसके सिन्धे, भूतपूर्व सैनिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, 188 बटालियन के जवान और ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए द्वितीय कमान अधिकारी श्री नीतीन्द्र नाथ ने कहा, शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। सीआरपीएफ बल शहीद के परिजनों के साथ सदैव खड़ा रहेगा और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।


