कोण्डागांव

8 से शुरू होगा सुशासन तिहार
06-Apr-2025 10:26 PM
8 से शुरू होगा सुशासन तिहार

जन संवाद, पारदर्शिता और समाधान की दिशा में पहल

कोण्डागांव, 6 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार-2025 का आयोजन शुरू होगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आम जनता से समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए समाधान पेटी और ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की गई है।

दूसरे चरण में इन आवेदनों का एक महीने के भीतर विभागीय स्तर पर निराकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 5 से 31 मई के बीच पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। यह तिहार शासन की पारदर्शिता और जन सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


अन्य पोस्ट