कोण्डागांव

गर्मी के मद्देनजर हैंडपंप मरम्मत, शिकायत समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर
04-Apr-2025 10:37 PM
गर्मी के मद्देनजर हैंडपंप मरम्मत, शिकायत समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 अप्रैल। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिले में हैंडपंप संधारण का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पुराने व बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत और संधारण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र पांडे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीणों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य में विभिन्न तकनीशियनों की मदद से हैंडपंप सुधार कार्य कराया जा रहा है, ताकि किसी भी ग्रामीण को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। 

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर प्रभारी अधिकारियों और तकनीशियनों की नियुक्ति की गई है। जिले के किसी भी गांव में हैंडपंप खराब होने या पेयजल समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इस संदर्भ में जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी पीएन तालुकदार(हैंडपंप तकनीशियन 9340849092) को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कोण्डागांव जनपद में अजय कुमार टोप्पो (उप अभियंता 7999325646), माकड़ी जनपद में सीएस सोनवानी (उप अभियंता 7354073209), फरसगांव जनपद में आरपी जोशी (उप अभियंता 9407625367), केशकाल जनपद में किशोर कुमार कोल्हे (सहायक अभियंता 9893741876) और बड़ेराजपुर जनपद में निभा कोर्राम (उप अभियंता 9441094846) को दायित्व सौंपा गया है। 

इसके अतिरिक्त, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर भी एक टोल फ्री नंबर 18002330008 जारी किया गया है, जिस पर ग्रामीण अपनी पेयजल समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहें और जल अपव्यय से बचें, ताकि गर्मी के मौसम में सभी को पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।


अन्य पोस्ट