कोण्डागांव
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 अप्रैल। जिले के ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा से पण्डापली को अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 4 अप्रैल को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार मनोज रावटे को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अपनी मांग में बताया कि ग्राम पण्डापली ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा का आश्रित ग्राम है, लेकिन इसकी अपनी भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान है। गांव की अलग पारंपरिक देव-सीमा है और तीज-त्यौहार भी स्वतंत्र रूप से मनाए जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, वर्तमान पंचायत भवन की दूरी पण्डापली से लगभग 4 किमी है, जिससे वृद्ध, महिला एवं पुरुषों को आवश्यक कार्यों के लिए वहां पहुंचने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा, शासकीय उचित मूल्य की दुकान की दूरी भी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई होती है। गांव की जनसंख्या 1285 होने के कारण ग्राम सभा ने भी पण्डापली को अलग पंचायत बनाने की सहमति दी है। तहसीलदार मनोज रावटे को सौंपे गए इस ज्ञापन पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मांग पर अध्ययन कर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।


