कोण्डागांव

प्लेसमेंट कैंप 8 को लाईवलीहुड कॉलेज में
04-Apr-2025 4:29 PM
प्लेसमेंट कैंप 8 को लाईवलीहुड कॉलेज में

कोण्डागांव, 4 अप्रैल। जिले के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र तथा मॉडल करियर सेंटर कोण्डागांव द्वारा 8 अप्रैल को लाईवलीहुड कॉलेज में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 77 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें प्रोग्राम मैनेजर, क्लस्टर मैनेजर, स्कूल सपोर्ट ऑफिसर और ट्रेनिंग मैनेजर के पद शामिल हैं। निजी कंपनियों में नियोजित होने के इच्छुक एवं पात्र युवक-युवतियों को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अपडेटेड सीवी, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं पैन कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल व छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होने की अपील की गई है।  जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। इच्छुक अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथि और समय पर लाईवलीहुड कॉलेज, कोण्डागांव में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट