कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अप्रैल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अकुशल श्रमिकों की दैनिक मजदूरी में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब श्रमिकों को 243 रुपये के स्थान पर 261 रुपये प्रति दिन मजदूरी मिलेगी। यह संशोधित दर 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में तकनीकी प्राक्कलन नई मजदूरी दर के अनुसार तैयार किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर नई मजदूरी दर की सूचना चस्पा करने के निर्देश रोजगार सहायकों को दिए गए हैं। साथ ही, दीवार लेखन के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा का प्रभाव
बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोण्डागांव जिले के लिए कुल 23.50 लाख मानव दिवस का लेबर बजट स्वीकृत किया गया था, लेकिन 31 मार्च 2025 तक 29.95 लाख मानव दिवस सृजित किए गए, जो तय लक्ष्य का 129.16त्न रहा। इसी दौरान 8,521 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्ययोजना
नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के लिए 16.42 लाख मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना तैयार कर स्वीकृति दी जाएगी, ताकि जिले के श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार का लाभ मिल सके।


