कोण्डागांव

दो कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक निलंबित, श्रम अधिकारी को नोटिस
03-Apr-2025 10:23 PM
दो कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक निलंबित, श्रम अधिकारी को नोटिस

 गुमास्ता पंजीयन के लिए रिश्वत मांगने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 अप्रैल। जिला श्रम विभाग में गुमास्ता लाइसेंस पंजीयन के बदले रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि श्रम उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जिला श्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।   श्रम विभाग के संविदा कर्मचारी सिंधु नाथ मंडल और उमा शंकर साहू पर आरोप था कि वे गुमास्ता लाइसेंस पंजीयन के नाम पर आवेदकों से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। 

कोण्डागांव के अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से दोनों संविदा लिपिकों को बर्खास्त कर दिया गया।

इसके अलावा, श्रम उप निरीक्षक निर्मल कुमार सोरी को निलंबित कर उनकी निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय तहसील कार्यालय बड़े राजपुर में पदस्थ किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले में लापरवाही के लिए जिला श्रम अधिकारी आजाद सिंह पात्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे जवाब मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। 


अन्य पोस्ट