कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अप्रैल। जिला के ग्राम पंचायत अनंतपुर में 2 अप्रैल को जनपद पंचायत माकड़ी द्वारा बिहान वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और एसडीओपी रूपेश कुमार के निर्देशानुसार महिलाओं को उनके संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में थाना अनंतपुर की पुलिस आमसभा में पहुंची, जहां थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने आसपास के गांवों से आई बिहान से जुड़ी महिलाओं को अपराध और उसकी रोकथाम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। इस दौरान पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
इसके अलावा, पुलिस ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी विस्तार से बताया, जिससे महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। सभा में मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया, जिससे वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और किसी भी अपराध की स्थिति में उचित कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें।


