कोण्डागांव
अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अप्रैल। बौद्ध युवक-युवती संघ कोण्डागांव ने 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान संघ के सदस्यों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया।
मंगलवार शाम 7 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में डॉ. अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की अपील की। इस अवसर पर शहर के सभी बैंक बंद रहे।
कार्यक्रम में संघ के प्रमुख सदस्य आशीष ठावरे, संदीप बासनीकर, सिद्धार्थ महाजन, देवेंद्र धारगाये, अमित गड़पायले, मिलिंद तुरकर, यशपाल तूरकर, दौलत मेश्राम, रूपेश मेश्राम, उमेश मेश्राम, नारायण मोठघरे, विजय गनवीर, प्रवीण रामटेके और पूजा गड़पायले सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


