कोण्डागांव
विधायक टेकाम का ग्रामीणों ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 मार्च। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी के जीर्णोद्धार के बाद अब ग्रामीण इलाकों में सडक़ों का जाल बिछाने में जुट गए हैं।
विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से केशकाल विधानसभा अंतर्गत कोहकामेटा, मंझिचेर्रा, सिदावंड, सिलाटी, बंजोड़ा आदि गांव के लोगों को सडक़ निर्माण कार्य की सौगात मिली है। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोग आसानी से ब्लॉक/जिला मुख्यालय तक पहुंच पाएंगे। साथ ही सडक़ के बनने से गांव में विकास भी सुगमता से पहुंचेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में सिलाटी से जामगांव- बंजोड़ा तक 5 किलोमीटर की सडक़ के लिए 5 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपए एवं कोहकामेटा- मंझिचेर्रा- सिदावंड तक 5 किलोमीटर की सडक़ के लिए 4 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए रुपए बजट में शामिल प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही विश्रामपुरी में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 100.00 लाख रुपए की स्वीकृति भी मिली है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को आश्वासन दिया कि छह महीने के भीतर कई ऐसी सडक़ें हैं जिनका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने अपने बजट 2024-2025 में इस मार्ग को प्रमुखता से रखा दोनो सडक़ों के निर्माण हेतु स्वीकृति भी मिल गई है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक नीलकंठ टेकाम के अथक प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।


